Tata will Make iPhone in India

अब इंडिया में भी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी –

iPhone 14 भारत में लांच होने के बाद एक ऐसी खबर सुनने में आयी है, जो हमारे लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं। हाल ही में पता चला है की ताइवान के विस्ट्रोन (Wistron) कोर्प और भारत के टाटा ग्रुप (Tata Group) के बिच iPhone भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने की बात चल रही है। अगर भारत में ही iPhone का प्रोडक्शन होगा तो हमारे लिए ये ख़ुशी की बात है। विस्ट्रोन और टाटा ग्रुप के बिच जॉइंट वेंचर की बात चल रही है। अगर iPhone की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होना शुरू हो जाएगी (Tata iPhone Manufacturing in India) तो भारत में ये कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है और ग्राहक इस फायदा लाभ उठा पायेगा।

 iPhone 14

भारत में iPhone manufacturing होने का कारण :-

दरहसल ऐसा है की भारत में iPhone की कीमत ज्यादा है जो हर कोई खरीदने में सक्षम नहीं होता। अगर भारत में ही iPhone की manufacturing होने लग जायेगा तो कीमत में भारी कटौती देखने को मिलेगी जिससे ग्राहकों के लिए iPhone की कीमत पर फायदा होगा।

Tata Group

जानिए भारत में iPhone का प्रोडक्शन कब से शुरू होगा :-

खबरों के मुताबिक यह पता चला है की Tata Group अलगे 2 महीनो में भारत में iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती है और उससे कम कीमत में बेचा जायेगा। Tata Group का मानना है की चीन का सपोर्ट न ले इस बात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है की अब iPhone की manufacturing भारत में शुरू की जाएगी।

Leave a Comment