All About Raju Shrivastava

Raju Shrivastava:- अब नहीं रहे सबको हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव कह दिया दुनिया को अलविदा

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 यूपी के कानपूर जिले में हुआ था। राजू श्रीवास्तव एक जाने माने मशहूर कॉमेडियन थे लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। वह दिल्ली की एक जिम में Excersice करते वक़्त उन्हें 10 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट (Cardiac Arrest) हार्ट अटैक आ गया था।उन्हें Delhi के AIIMS हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, उनके कोमा में चले जाने से 42 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे, आज 21 सितम्बर को उन्होंने दम तोड़ दिया। 58 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, अब सिर्फ उनकी अच्छी यादे हमारे साथ रहेगी। The Great Indian Laughter challenge से अपनी पहचान बनाई थी। काफी टाइम से उनका स्वास्थ ठीक नहीं था, वे AIIMS हॉस्पिटल में एडमिट थे डॉ. की बहुत कोशिशों के बाद भी वो नहीं बच पाए। उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन पहुँचना बंद हो गया था। राजू श्रीवास्तव की निधन की खबर सुन कर बॉलीवुड इंडस्ट्री, मंत्री, एवं नेताओ ने निधन पर शोक जताया। राजू श्रीवास्तव की फैमिली इस वक़्त मातम छाया हुआ है हर कोई उनकी निधन की खबर सुन कर दुखी है।

Raju Shrivastava

बिच में ऐसी खबर सुनने को मिली थी की राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ में सुधार आ गया है लेकिन जब डॉ. ने उनका ब्रेन टेस्ट किया तो एक साइड उन्हें सूजन थी जिसे उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। उसके बाद उन्हें तेज बुखार भी आया था जिसके कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी। जिससे उन्हें ICU में रखा गया। 15 दिन बाद बताया गया की उन्होंने पैर में मूवमेंट किया परन्तु कुछ फर्क नज़र नहीं आया।

ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने का कारण :-

राजू श्रीवास्तव के ट्रीटमेंट के लिए फेमस डॉक्टर्स के बिच रखा गया था। डॉ को लगा की अगर हम ब्रेन तक ऑक्सीजन पहुचायेंगे तो सायद उनके ब्रेन्स के सेल्स काम करना शुरू कर दे परन्तु ऐसा नहीं हो पाया। इसके कारण उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो गया और वो नहीं बच पाए। उनकी फैमिली अभी दिल्ली में ही है राजू अपने परिवार को हमेशा के लिए छोड़ कर जा चुके है उनके परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बीटा आयुष्मान, बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल को हमेशा के अलविदा कह गए।

राजू श्रीवास्तव को थी हार्ट की प्रॉब्लम :-

सुर्खो के मुताबिक राजू को हार्ट की प्रॉब्लम पहले से ही थी। पहली बार 10 साल पहले उन्हें इस प्रॉब्लम के लिए मुंबई के कोकिलाबेन Hospital में एडमिट किया था उसके 7 साल बाद उन्हें हार्ट प्रॉब्लम की वजह से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और डॉ. के मुताबिक उन्हें ऐसी कोई एडवाइस नहीं दी गयी थी की वो हैवी वर्कआउट नहीं कर सकते। एक दिन वर्कआउट करते वक़्त वो बेहोश हो गए थे।

राजू श्रीवास्तव का व्यक्तित्व कैसा था :-

राजू श्रीवास्तव के पिताजी एक मशहूर कवी थे जिनको बलाई काका के नाम से जाना जाता था। राजू को बचपन से ही कॉमेडी और मिमिक्री करने के शौकीन थे। स्टैंड उप कॉमेडी के जरिये लोगो को हसाते थे। अपने हुनूर से लोगो को हँसा हँसा कर लोटपोट करने वाले राजू श्रीवास्तव आज लोगो की आंख में आंसू दे गए। राजू उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले के रहने वाले थे उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। मिडिल क्लास परिवार से जन्मे राजू श्रीवास्तव आज अपनी संपत्ति, करोड़ो की गाड़िया, घर सब छोड़कर चले गए।

Leave a Comment