QR Code स्कैन करते वक़्त कही आपका अकाउंट भी खाली न हो जाये, जानें-

QR Code स्कैन करते वक़्त कही आपका अकाउंट भी खाली न हो जाये, रखे इन बातो का ध्यान –
क्या आप जानते है की QR Code स्कैम बड़ी तेजी से बढ़ रहे है, QR Code स्कैन करते ही आपके बैंक अकाउंट से भी पुरे पैसे कट जायेंगे। तो हम यहाँ आपको बताना चाहते है की ऐसी दुर्घटना होने से सावधान रहिये। QR Code स्कैम पहले भी कई लोगो के साथ हो चूका है, OLX पर ही कई लोगो के साथ ऐसा फ़्रौड हो चूका है, तो जानिए इससे बचने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

QR Code Scam से कैसे बचे –

QR Code Scam जैसे कई Online Scam दिन पर दिन हो रहे है ऐसे में हमे ये पता होना चाहिए की इसका बचाव कैसे करे। QR Code Scam काफी चल रहा है, जैसे ही आप QR Code स्कैन करते है तो आपके पैसे स्कैमर्स अकाउंट में चले जाते है, और आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है। इसके पहले भी सिक्योरिटी रिसर्च फर्म इसकी कम्प्लेन कर चुके है।

QR Code Scam काफी तेजी से बढ़ रहा है, OLX पर कई बार लोग इस स्कैम में फस चुके है, अभी एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट्स सेल करने के लिए लिस्ट किया था, तो उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज किया, और वो लिस्टेड कीमत पर ही प्रोडक्ट खरीदने के लिए उसने महिला को वॉट्सऐप पर महिला को QR Code सेंड किया।
स्कैमर ने महिला को पेमेंट करने के लिए Phonepe या GPay से कोड को स्कैन करके UPI एंटर करने को कहा। UPI एंटर करने के बाद महिला के अकाउंट से पैसे कट गए। उसके बाद महिला ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई।

QR Code Scam होने के और भी तरीके है जानें –

QR Code को लेकर ऐसे और भी स्कैम हो रहे है शायद जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे जैसे की पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या कोई शॉप में लगे QR Code को अपने QR Code से बदल देते है। जो जब भी आप पेमेंट करे तो एक बार दुकान मालिक से नाम जरूर कन्फर्म कराये उसके बाद ही पेमेंट करे।

साथ ही अगर आपको कोई QR Code स्कैन करने पर अगर कोई वेबसाइट रिडायरेक्ट होता है तो सतर्क हो जाइये। आपको ये बता दे की किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की जरुरत नहीं होती है, और अगर आपके साथ ऐसा होता है की कोई आपको पेमेंट सेंड करने के लिए अगर आपको QR Code स्कैन करने को कह रहा है तो ऐसा न करे और तुरंत साइबर क्राइम में कम्प्लेन करे।

QR Code Scam के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें.

video credit @Aajtak

1 thought on “QR Code स्कैन करते वक़्त कही आपका अकाउंट भी खाली न हो जाये, जानें-”

Leave a Comment