Aadhaar Card- बच्चो का आधार कार्ड फ्री में अपडेट करे, लेकिन इन बातो का ध्यान रखे –

Aadhaar Card – UIDAI पुरे देश में आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी है जो सभी देश नागरिकों की आइडेंटिटी को बताता है। UIDAI ने देश नागरिकों को मैसेज और सोशल मीडिया के जरिये ये अपील की थी की सभी अपना Aadhaar Card अपडेट करा ले।

और कहा था की जिन नागरिकों ने पिछले 10 साल में अपने Aadhaar Card अपडेट नहीं कराये है वे लोग करा ले ताकि लोग अपनी आइडेंटिटी का प्रॉपर इस्तेमाल कर सके। ये तो आपको पता होगा की हम Aadhaar Card में कोई भी बदलाव कराते है जिसे डेमोग्राफिक डिटेल्स बोलते है जैसे की – नाम, पता, जन्मदिनांक, फोटो आदि अपडेट कराते है तो 50 रुपये चार्ज लगता है। एवं बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे आयरिस और फ्रिंगरप्रिंटस अपडेट कराने के 100 रुपये चार्ज लगता है।

Aadhaar Card अपडेट कराना 5 और 15 साल के बच्चो लिए भी अनिवार्य है –

ये तो आप जानते ही होंगे की 5 साल से काम उम्र के बच्चो के Aadhaar Card नीले कलर के होते है। जिसको बाल आधार कहा जाता है। ये बता दे की बच्चो का Aadhaar Card 2 बार अपडेट कराना होता है पहला 5 साल की उम्र में और दूसरी बार 15 साल की उम्र में होता है। और ये बिल्कुल फ्री होता है इसे अपडेट कराने का कोई चार्ज नहीं लगता है।

Maruti Suzuki Grand Vitara, बाइक जैसा माइलेज देने वाली इस कार पर भारी डिस्काउंट

Aadhaar Card अपडेट रखने के Benefits –

Aadhaar Card: Aadhaar Card को अपडेट रखना जरुरी होता है और इसके कई बेनिफिट्स है जैसे की बिना आइडेंटिटी के आप कही भी किसी चीज़ के लिए अप्लाई नहीं कर सकते, हर जगह आपको Aadhaar Card की जरुरत पड़ती है और बिना Aadhaar Card के आपके काम वही रुक जाते है। यहाँ तक की आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान ही नहीं बल्कि आपका एड्रेस और जन्म तरीख का भी प्रमाण होता है।

अब ये तो आपको पता ही होगा की हम किसी भी बैंक में अपना अकाउंट बनवाते है तो आइडेंटिटी प्रूफ के लिए Aadhaar Card लगता है, जिससे वो आपका सही नाम, पता और जन्मदिनांक देख कर डॉक्यूमेंटेशन करते है और अगर आपका Aadhaar Card अपडेट नहीं है या कुछ डिटेल्स गलत हो तो ऐसे में आपका बैंक आकउंट खुलने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए जो भी डिटेल्स दे सही दे और अपने Aadhaar Card को अपडेट रखे।

Aadhaar Card फ्री में कैसे अपडेट करे जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें.

Video Credit @Sparknews

1 thought on “Aadhaar Card- बच्चो का आधार कार्ड फ्री में अपडेट करे, लेकिन इन बातो का ध्यान रखे –”

Leave a Comment