Motorola ने लांच किया Moto E22s भारत मैं

भारत में लॉन्च हो चुका है 5000 एमएएच की बैटरी वाला एक दमदार फोन | आज हम जानेंगे इसकी कीमत और इसके सारे फीचर्स के बारे में.

चाइनीस कंपनी मोटोरोला ने एक अच्छा खासा फोन जो कि भारत के मार्केट के हिसाब से लांच किया है उसका नाम उन्होंने रखा है Moto E22s. मोटरोला के इस डिवाइस के अंदर आपको मिलेगा 6.5 इंच का बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले,साथ ही बहुत ही बेहतरीन 16 मेगापिक्सल का एक अच्छा खासा कैमरा मिलेगा और यह मोबाइल वर्ग करेगा एंड्राइड 12 पर.

मोटोरोला ने इसके अंदर एक फीचर को बहुत ही ज्यादा हाईलाइट किया है, और वो यह है कि इसकी स्टोरेज को हम 1TB बढ़ा तक सकते हैं.जानते हैं बिना देरी के इसके अंदर जो दिए गए हाइलाइटेड टीचर से उनको।

Moto E22s Specifications

मोटरोला के इस मोटो ई 22s के अंदर आपको 6.5 इंच का बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेश्यो 9:20 मोटोरोला यह बजट वाला फोन बहुत ही प्रीमियम लगता है देखने में।

Moto e22s

मोटरोला के इस डिवाइस के अंदर आपको 64GB का स्टोरेज देखने के लिए मिलेगा और साथ ही एक अच्छी बात और किस के अंदर आप मेमोरी कार्ड स्लॉट लगा सकते हैं जिसके साथ आप अपनी स्टोरेज को 1tb तक बढ़ा सकते हो |इसके अंदर आपको 4GB की RAM देखने को मिलेगी |

मोटरोला केयर डिवाइस के अंदर आपको 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा देखने के लिए मिलेगा। जिसका एक फीचर बहुत ही ज्यादा हाईलाइट किया गया है, जोकि है के आप इसके फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |

Motorola E22s


इस डिवाइस के अंदर आपको सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने के लिए मिलेगा |

अगर हम इसके एंड्राइड वर्जन की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर वर्क करेगा। इस डिवाइस को पावर देने के लिए बहुत ही दमदार 5000 mAh की बैटरी दी गई है.अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर मीडिया टेक का हेलिओ G37 प्रोसेसर दिया गया जो कि बहुत ही ज्यादा पावरफुल है |

Moto E22s Price in india

भारत के अंदर मोटरोला के एस्टीमेट की कीमत ₹8999 रखी गई है | इस फोन के अंदर आपको दो कलर देखने के लिए मिलेंगे जो कि होगा एक ही को ब्लैक और दूसरा होगा ब्लू कलर इसको आप 22 अक्टूबर दोपहर 12:00 से खरीद सकते हैं चाहे आप फ्लिपकार्ट से खरीदें या फिर आप अमेजॉन से या फिर आप ऑफलाइन मार्केट से खरीदें |

Leave a Comment