Google Pixel Smartwatch जानिए भारत में कब होगी Launch

Google लाया है पहला स्मार्टवॉच pixel watch, Apple को दी टक्कर –

Google ने Apple को टक्कर देने के लिए लांच की स्मार्टवॉच Pixel Watch, तो Google की पहली स्मार्टवॉच की कीमत क्या है और क्या इसके फीचर्स Apple स्मार्टवॉच को टक्कर दे पायेगी, जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –

गूगल ने अपने Made by Google hardware इवेंट में, अपनी स्मार्टवॉच Pixel Watch को लांच करने की बात कही। Pixel Watch की डिज़ाइन गोल आकर में है और बहुत ही डिसेंट लुक दिया गया है। Google ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है। Google ने इस पहली स्मार्टवॉच को ios के साथ संचालित किया है, और इसमें फिटबिट के कई फीचर्स भी दिए गए है। कहा जा रहा है की Google की Pixel Watch Apple की Apple watch सीरीज को टक्कर देगी। जहा Apple की watch सिर्फ ios से कनेक्ट होती है वहा ये Google की पहली स्मार्टवॉच सभी Android फ़ोन में वर्क करेगी। Google का कहना है की उसकी Pixel Watch की डायल 80% रीसाइकल स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है इसका डायल 3 colours में है Black, Silver और Gold कलर। यूज़र्स अलग अलग colour का बैंड के साथ चेंज कर सकते है।

Google Pixel Smartwatch Price –

Google Pixel Smartwatch की कीमत 28,600 रुपये ($349) ब्लूटूथ वैरिएंट के लिए है और 32,700 रुपये ($399) LTE वैरिएंट के लिए है। इसका भारत में मूल्य स्पष्ट नहीं है, लेकिन 6 अक्टूबर से कुछ देशों में इसकी प्री-order शुरू हो गए है।

वही देखा जाये तो Apple Watch Series 8 की कीमत 45,900 रुपये से शुरू होती है। और कस्टम वेयर ओएस के साथ Samsung K Galaxy Watch की 5 देश में कीमत 27,999 रुपये है।

Google Pixel smartwatch

Google Pixel Smartwatch Specification-

Google Pixel watch में बताया गया है की ये टच सपोर्ट के साथ एक गोल 3D ग्लास दिया हुआ है, जो Wear OS पर चलता है। साथ ही Google फिटबिट के फीचर भी देगा। Google का कहना है की उसकी Pixel Smartwatch फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट फीचर्स दोनों के साथ ऑन- डिवाइस के साथ मिलेगी। जो भी यूज़र्स है उनका डेली रूटीन, excersice, & रेडीकनेस स्कोर भी बताएगा, जो फिटबिट चार्ज 5 और न्यू smartwatch पर ही मिलेगा। इसके साथ साथ यूज़र्स को 6 महीने की फ्री मेम्बरशिप मिलेगी।
सबसे अच्छी बात ये है की इसमें Apple watch की तरह फॉल डिटेक्शन और एक्यूरेट हार्ट रेट ट्रैकर भी दिया जायेगा।

Google pixel watch

Google Pixel Smartwatch Features-

इसमें Wear OS है जो Samsung और Fossil के थ्रू कई smartwatch को पावर देता है Google Pixel Watch में दूसरी एप्लीकेशन भी इनस्टॉल कर सकते है जैसे – Spotify और Strava इसके अलावा Google के इन-हाउस एप्लीकेशन जैसे मैप्स और gmail, नोटिफिकेशन चेक कर सकते है। Google Pixel Watch का डिज़ाइन काफी यूनिक है और अट्रैक्टिव भी एवं Google ने Pixel के अलावा Google Pixel 7 series और Google Pixel टेबलेट भी लांच किया है। इन सभी फीचर्स के साथ Google Pixel Smartwatch Apple की Watch सीरीज को टक्कर देगी।

Leave a Comment