Ganesh Visarjan 2022

जाने गणेश विसर्जन 2022 का सही मुहूर्त, समय और पूजन की विधि

गणेश विसर्जन 2022 :- गणेश विसर्जन “Ganesh Visarjan” अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है इस दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है। हिन्दू धर्म में गणेश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना कर ठीक 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी “anant chaturdashi 2022” पर गणेश जी को विसर्जित किया जाता है।


Ganesh Visarjan 2022 का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि:-

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवन विष्णु की पूजा की जाती है हिंदी पंचांग के हिसाब से अनंत चतुर्दशी भाद्र पद माह की शुल्क पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना करके 10 दिन बाद गणेश विसर्जन होता है जोकि अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। और गणेशजी को ढोल नगाड़ो के साथ धूम धाम से विसर्जन के लिए ले जाया जाता है फिर उन्हें नदी में विसर्जित किया जाता है। श्री गणेश देवो के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र है। हिन्दू पूजा की पद्धत्ति का विधान है की सभी देवी देवताओ की पूजा से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।

हिन्दू धर्म में गणेश जी बुद्धि, विवेक और समृधि के दाता है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। भगवन गणेश का सम्बन्ध बुध गृह से है।

अनंत चतुर्दशी पूजा का शुभ मुहूर्त 2022 : –
पूजा का महूरत 9 सितम्बर 2022 को सुबह 6.25 से शाम 6.07 तक रहेगा। मतलब पूजा के लिए 11 घंटे 42 मिनट का का समय होगा।

गणेश विसर्जन का शुभ महूरत भी जान लीजिये :-

सुबह – 6.03 से 10.44 तक
दोपहर – 12.18 से 1.52 तक
शाम – 5 बजे से 6.31 तक

Ganesh Visarjan पूजा विधि :-

Ganesh Visarjan 2022

गणेश विसर्जन से पहले विधि पूर्वक पूजा करे , पूजा के समय उन्हें मोदक एवं फलो का भोग लगाए, हार फूल की माला चढ़ाये, विधि पूर्वक पूजा करके उनकी आरती करे। आरती के पश्चात् एक पटिये पर गुलाबी रंग का कपडा बिछा कर गणेश जी की प्रतिमा को सम्मान पूर्वक उठा कर धीरे से पाटे पर रखे, लकड़ी के पटिये को पहले गंगा जल से पवित्र जरूर करे। एक कपडे में गेहू, चावल और थोड़े सिक्के रख कर उसकी पोटली बनाये और गणेश जी के पास रख दे, और गणेश जी की प्रतिमा को जल में विसर्जित करने से पहले एक बार फिर आरती करे उसके बाद विसर्जित करे। आरती के बाद आपकी की जो भी कामना है गणेश जी के आगे मनोकामना पूरी करने का वरदान मांगे।

गणेश जी प्रतिमा विसर्जन करते समय महत्वपूर्ण बाते –

गणेश प्रतिमा का अपमान न हो और सम्मान पूर्वक पाटे पर रख कर जल के कुंड में उन्हें विसर्जित करे और ध्यान रखियेगा गणेश भगवान की पूजा के दौरान तुलसी का प्रयोग न हो।

Leave a Comment