MBA Chai Wala, करोड़ो में कमा रहे है ये चाय वाले, जान जायेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे आप –


MBA Chai Wala: हर कोई चाय का दीवाना है, बिना चाय के लोगो का दिन नहीं गुजरता है। तो यहाँ हम आपको बताएंगे की ये चाय बेचने वालो की महीने की नेट वर्थ कितनी है। आप सोचते होंगे की ये 10- 20 रुपये की चाय बेच कर अपना घर परिवार चलाते है तो ये गलत है। इनकी 1 महीने की कमाई चाय बेच कर लाखो में होती है। आप कही न कही किसी ठेले या किसी दुकान पर जाकर चाय जरूर पीते होंगे।

चाय की कीमत छोटी है लेकिन रकम मोटी, और ये अच्छा ऑप्शन है अपनी नेट वर्थ को बढ़ाने का। तो जानिए कुछ ऐसे चाय बेचने वालो के बारे में जिनकी कमाई जान कर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। 

MBA Chai Wala –

MBA Chai Wala का नाम आपने सुना होगा लेकिन शायद आपको इनकी कमाई के बारे नहीं पता होगा, तो आईये हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताते है जिसका नाम Prafull Billore (प्रफुल्ल बिल्लौरे) लेकिन उनकी पहचान है ‘MBA Chai Wala’ के नाम से है। 20 साल की उम्र में प्रफुल्ल अपने घर से MBA करने के लिए निकले थे लेकिन उन्हें नहीं पता था की यही MBA शब्द एक दिन उनकी पहचान बन जायेगा।

प्रफुल्ल Indore (इंदौर) से Ahmedabad (अहमदाबाद) पहुंचे उनका सपना था IIM में एडमिशन लेना था और एक अच्छे पैकेज वाली जॉब करना चाहते थे लेकिन जब वह MBA में सक्सेस नहीं हो पाए तो प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाने के बारे में सोचा, और उसका नाम रखा ‘MBA Chai Wala’ . इसे पहले प्रफुल्ल ने पैसे कमाने के लिए अपना रहने खाने का खर्चा निकालने ने के लिए मैकडॉनल्ड में नौकरी कर ली, यहाँ पर 37 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से मिलता था। 

प्रफुल्ल ने सोचा की ज़िंदगी भर मैकडॉनल्ड की नौकरी नहीं करनी है, वो खुदका बिज़नेस करना चाहते थे लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। फिर सोचा की बिसनेस ऐसा हो जिसमे ज्यादा पैसा न लगे, और उसके बाद प्रफुल्ल ने चाय बेचने के बारे में सोचा और ‘MBA Chai Wala‘ के नाम से शुरू किया। प्रफुल्ल 9 से 6 बजे तक जॉब करते थे और शाम 7 से 11 बजे तक चाय का स्टाल लगाते थे।

उनकी रोज की कमाई कबि 600 कभी 800 तो कभी 4000- 5000 तक होने लगी।  चाय का बिसनेस अच्छा चलने लगा और उन्होंने जॉब छोड़ दी और चाय बेचने के बिसनेस पर फोकस किया। 25 साल की उम्र में उनका नेट वर्थ साल का 3 से 4 करोड़ का है।

एक नाम ‘MBA Chai Wala’ इतना फेमस हो गया की देश भर में 22 शहरों में साथ ही लंदन में भी ‘MBA Chai Wala’ के नाम आउटलेट से और बाकि देशो में भी फ्रेंचाइजी लेने पर भी बात चल रहे है। प्रफुल्ल के इस आईडिया ने  ‘MBA Chai Wala’ को आज यंगस्टर्स के बिच ब्रांच बना दिया है। 

Chai Sutta Bar –

Chai Sutta Bar नाम आपने सुना होगा, मध्यप्रदेश रीवा के रहने वाले अनुभव दुबे अपने दो दोस्तों आनंद और राहुल के साथ मिलकर अपना Chai Sutta Bar चलाने के बारे में सोचा।  तो हम आपको बताते है की अनुभव दुबे CA और UPSC की एग्जाम क्रैक करना चाहते थे लेकिन जब वो उसमे सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने चाय का बिज़नेस करने के बारे में सोचा और अपने दो दोस्तों को भी इसमें शामिल किया।

साल 2016 में 3 लाख का इन्वेस्टमेंट करके ‘Chai Sutta Bar’ खोला और आज ‘Chai Sutta Bar’ ब्रांड का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। उन्होंने चाय की क्वालिटी पर काम किया और इस’Chai Sutta Bar’ से अपनी नई पहचान बनाई। उनके पास आपको 7 फ्लेवर की चाय मिलेगी जिसमे से चॉक्लेट चाय बहुत ही फेमस है। 

Graduate Chai Wali –

कभी नौकरी ढूंडा करती थी प्रियंका गुप्ता और आज है अपनी चाय वाली की फ्रैंचाइज़ी बाट रही है। तो यह हम बात कर रहे है बिहार की ‘Graduate Chai Wali’ प्रियंका गुप्ता की। प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी अपडेट रहती है। प्रियंका ने 2022 में पटना में कॉलेज के सामने अपना 1st चाय का स्टॉल लगाया था। 30 हज़ार में शुरुआत करने वाली  प्रियंका की कमाई महीने की लाखो में है, 4 महीने में उनका नेट वर्थ 1.5 लाख से भी ज्यादा है।    

Model Chai Wali –

Model Chai Wali

गोरखपुर की मॉडल सिमरन गुप्ता अपनी खूबसूरती के साथ साथ ‘Model Chai Wali’ के नाम से फेमस है। सिमरन ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना और अपने परिवार का नाम कमाया, लेकिन कोरोना काल के चलते सिमरन ने मॉडलिंग को साइड में रखते हुए चाय की दुकान खोली जिसका नाम  ‘Model Chai Wali’ रखा है। सिमरन 10 रुपये कप चाय देती है और रोज की 200 से 250 कप चाय बेचती है और  ‘Model Chai Wali’ चाय बेच कर महीने का 75 हज़ार रुपये कमा लेती है। 

Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Indore Madhya Pradesh


इनका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है वीडियो में बताया की की क्यों उन्हें चाय बेचना पड़ी-

video credit @AbcHindustan

Leave a Comment