Kawasaki Ninja 650 Bike MY2023 भारत में हुई लांच, जाने मोटरसाइकिल की Price, और Features-


Kawasaki Ninja 650 Bike MY2023 – भारत में लांच हुई Kawasaki Ninja 650 बाइक। इस बाइक का लुक बहुत ही शानदार और अपडेटेड है साथ ही इसका ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कही फीचर्स दिए गए है। Kawasaki Ninja 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7,12,000/- है और इसे दिल्ली लाया गया है। ये बाइक बेस मॉडल MY2022 वर्जन से 17,000/- रुपये महंगी हो गयी है। आईये जानते है इस नई  Kawasaki Ninja 650 Bike के बारे में – 

Kawasaki Ninja 650 Bike MY2023 इंजन के बारे में –

कावासाकी की 2023 Ninja 650 Bike के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 649cc वाला लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर दी गयी है, जो कि 68PS की पावर और 65Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें पॉवरट्रेन को भी ऐड किया गया है साथ ही इंजन स्लिप एंड असिस्ट क्लच के थ्रू 6-speed गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। इतना ही नहीं Ninja 650 Bike में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स  और रियर मोनोशॉक कंट्रोल दिए गए है, तो ये तो हमने जान लिया 2023 Kawasaki Ninja 650 Bike इंजन के बारे में, अब जानते है इसके फीचर्स।

Kawasaki Ninja 650 Bike MY2023 फीचर्स के बारे में –

अगर हम बात करे Kawasaki Ninja 650 Bike के फीचर की तो इस बाइक की डिज़ाइन को एक नया स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्किट में लाया गया है।  इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन और बल्ब इंडिकेटर दिया गया है साथ ही 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। बाइक के साइड फेयरिंग को इंटीग्रेटेड एवं 17 इंच के आयल व्हील्स देखने को मिलेगा। और यही नहीं इसके साथ 4.3 इंच  का TFT इंस्टमेंट कंसोल, डिस्प्ले ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी करने का एक अच्छा फीचर दिया गया है।   

इसके नए फीचर्स जो इस  Kawasaki Ninja 650 Bike मिडलवेट मोटरसाइकिल में दिए गए है ।

Kawasaki Ninja 650 Bike MY2023 Price, Features और reviews को जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें.

Video credit @faisalkhan

Leave a Comment